गाजा में तबाही के 10 दिन, 2700 मौतें… आइस्क्रीम ट्रक में रखे जा रहे शव, 5 लाख बेघर

राष्ट्रीय

हमास और इजरायल के बीच 7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग का आज 10वां दिन है. हमास के ठिकानों पर इजरायल की एयरस्ट्राइक लगातार जारी है. वहीं, गाजा पट्टी से हमास और लेबनान से हिज्बुल्लाह इजरायल पर लगातार रॉकेट दाग रहा है. अब तक इजराइल के हमलों से गाजा में 2700 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. इनमें 724 से ज्यादा बच्चे और 370 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं. जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इजरायली हमले में गाजा पट्टी के शहर तबाह होते नजर आ रहे हैं. हर तरफ इमारतों का मलबा और शवों के ढेर नजर आ रहे हैं. 5 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. हालत ये हो गई है कि शवों को रखने के लिए अस्पतालों में जगह नहीं बची. ऐसे में आइसक्रीम के ट्रको और खाद्य सामानों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों में शवों को रखा जा रहा है. वहीं, हमास के हमले में करीब 1,400 इजराइली मारे गए हैं.

गाजा क्रॉसिंग खोलेगा इजिप्ट

इजिप्ट ने गाजा पट्टी बार्डर पर राफा क्रॉसिंग खोलने का फैसला किया है. फिलिस्तीनी अधिकारी ने बताया कि गाजा से विदेशी नागरिकों को निकालने और पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए इजिप्ट ने राफा क्रॉसिंग खोलने का फैसला किया है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजिप्ट में मीडिया से बातचीत में कहा कि क्रॉसिंग मानवीय सहायता के लिए खुलेगी. ब्लिंकन ने कहा, हम संयुक्त राष्ट्र, इजिप्ट, इजरायल और अन्य के साथ मिलकर एक ऐसा तंत्र बना रहे हैं जिसके जरिए सहायता प्राप्त की जा सके और इसे उन लोगों तक पहुंचाया जा सके जिन्हें इसकी जरूरत है.

इजरायली लेफ्टिनेंट की मौत

लेबनान की ओर से आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के हमले में इजरायली लेफ्टिनेंट की मौत हो गई. इजरायली रक्षा बल ने बताया कि 7वीं बख्तरबंद ब्रिगेड के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट अमिताय जवी ग्रानोट लेबनान सीमा पर हिज्बुल्लाह द्वारा दागी गई एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल से मौत हो गई.