बिहार में संस्कृत के पेपर में इस्लाम से जुड़े 10 सवाल, गिरिराज बोले- हो गया इस्लामीकरण

राष्ट्रीय

अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर बिहार शिक्षा विभाग विद्यालयों में मासिक परीक्षा (Monthly Exam) करा रहा है. अक्टूबर महीने की परीक्षा में कक्षा नौ का पेपर सुर्खियों में बना हुआ है. इसकी वजह ये है कि संस्कृत के पेपर में इस्लाम धर्म से जुड़े दस सवाल पूछे गए. पेपर सामने आते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘बिहार में संस्कृत का भी हो गया इस्लामीकरण’.

बताते चलें कि नौवीं कक्षा के संस्कृत विषय की पाठ्यपुस्तक (Textbook) में कुल पंद्रह अध्याय (Chapter) हैं. इसमें दसवें अध्याय का नाम ईद महोत्सव: (निबंध:) है. 26 अक्टूबर को संस्कृत की परीक्षा में 10 प्रश्न इस्लाम धर्म से जुड़े पूछे गए. यह प्रश्न पत्र गुरुवार को तेजी से वायरल हुआ.

इसको लेकर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. बताया जाता है कि यह प्रश्न पत्र (Question Paper) विभाग की ओर से ही उपलब्ध कराया जाता है. वहीं विभागीय लोगों का कहना है कि यह अध्याय संस्कृत की किताब में पहले से है. प्रश्न पत्र सामने आने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है.

‘बिहार में संस्कृत का भी इस्लामीकरण हो गया’

उन्होंने कहा, ‘बिहार में संस्कृत का भी इस्लामीकरण हो गया. बिहार के सरकारी स्कूलों में संस्कृत की परीक्षा में पूछे गए इस्लाम पर सवाल, एक प्रश्न पत्र में दस ऐसे सवाल’. इस संबंध में मुंगेर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सुभ्रो सान्याल ने बताया कि इस पर सरकार हो ही निर्णय लेना है. हम लोग इसमें कुछ नहीं बता सकते.