रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होने वाली है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 से 31 मार्च तक चलेगी, वहीं 10वीं की परीक्षा 2 से 24 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 9:00 से 12:15 तक निर्धारित किया गया है। माशिमं ने इस बार 2 हजार 448 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। दसवीं की परीक्षा में 3 लाख 40 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, वहीं 12वीं की परीक्षा में 3 लाख 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा बोर्ड की परीक्षा में इस बार दिव्यांगों को खास सुविधाएं दी जाएगी।
