साइबर क्राइम के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले आरोपियों पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
गुरुग्राम पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने 53 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने देश भर में 13 हजार लोगों से करीब 56 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.
पुलिस ने बताया कि अक्टूबर में साइबर अपराध जागरुकता माह के दौरान 22 मामलों में 53 गिरफ्तारियां की गईं. दरअसल, इन साइबर ठगों की जानकारी पुलिस ने साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर के साथ भी साझा की, जिसके बाद पता चला कि पकड़े गए आरोपियों ने देश भर में 12,669 लोगों से करीब 56 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.
74 सिम कार्ड भी बरामद
गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर (साइबर क्राइम) सिद्धांत जैन ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के खिलाफ देश भर में 469 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 22 मामले गुरुग्राम पुलिस स्टेशन के हैं. साइबर अपराध टीमों ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 74 सिम कार्ड बरामद किए हैं. इन्होंने देश भर में लोगों से 55 करोड़ 86 लाख 46 हजार 215 रुपये की ठगी की थी. जैन ने कहा कि इन मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है.