रायपुर जिले के निमोरा गांव में एक भाई ने अपने छोटे भाई की जान ले ली। मरने वाला नाबालिग हमेश मोबाइल फोन के लिए घरवालों से डिमांड किया करता था। इस बात को लेकर उसका हमेशा घरवालों से झगड़ा भी हुआ करता था। यही बात उसके भाई को पसंद नहीं आती थी और अब उसने गैती से वारकर अपने छोटे भाई की जान ले ली है।
हत्या करने वाला बड़ा भाई महज 16 साल का नाबालिग है और जिस की जान ली उस छोटे भाई की उम्र सिर्फ 13 साल थी। हत्या करने वाले नाबालिग को पुलिस हिरासत में लेकर इस घटना से संबंधित पूछताछ कर रही है। फिलहाल जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों भाइयों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। बीती रात बड़े भाई ने सो रहे अपने छोटे भाई पर गैती से वार कर दिया। इस नाबालिग में अपने छोटे भाई के प्रति इतनी नफरत थी की गैती सीधे उसके पेट और सीने में घुसा दी।
चींख सुनकर मा बाप भी आए, घर वालों के सामने ही तड़प-तड़प कर 13 साल के बच्चे की जान निकल गई। इस घटना में बच्चे के माता-पिता सदमे में हैं, पिता ने रोते बिलखते आसपास गांव वालों को खबर दी। लोगों ने इसके बाद राखी थाने की पुलिस से संपर्क किया। अब मृत बच्चे का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।