छत्तीसगढ़ में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 पर यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 14 यात्री घायल हुए हैं। जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर है।बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी। इसी वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। मामला कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।