जान बचाने के लिए चाहिए 16 करोड़ का इंजेक्शन, मदद करेंगे सोनू सूद

राष्ट्रीय

उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर में सोशल मीडिया पर 7 माह के अन्मय की जान बचाने की मुहिम में अब देश के नामी गिरामी लोग भी जुड़ते जा रहे हैं. बुधवार को एक्टर सोनू सूद ने भी अपना एक वीडियो जारी करके अन्मय की मदद करने की अपील की. अनम्य को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोपी है. वह इस जटिल बीमारी से महीनों से जूझ रहे हैं.

बीमारी का पता चले भी करीब एक महीना बीत गया है. उसे नई जिंदगी देने के लिए अमेरिका से लाकर एक इंजेक्शन लगाया जाना है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है. इसके लिए तमाम सामाजिक संगठन अन्मय की मदद में जुटे हैं और अब तक देश और विदेश से उसके लिए लोगों ने 95 लाख रुपए दान किए हैं.

बुधवार को एक्टर सोनू सूद ने अन्मय की जिंदगी बचाने के लिए 54 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी कर लोगों से मदद की अपील की थी. बीते मंगलवार रात तक अन्मय की मदद में 17086 लोगों ने 82 लाख 84 हजार रुपए की मदद की थी. बुधवार की रात मदद करने वालों का आंकड़ा 20892 तक पहुंचा.

अन्मय के लिए कुल 9561393 (करीब 96 लाख) रुपये जुटाए गए हैं. अन्मय के पिता सुमित कुमार सिंह बैंक कर्मचारी हैं. मां अंकिता सिंह गृहणी हैं. अन्मय की एक 5 साल की बहन है. करीब 3 माह पहले अन्मय की शारीरिक ग्रोथ में कुछ कमी हुई, परिवार ने उसे दिल्ली के सर गंगा राम और एम्स जैसे बड़े अस्पताल में दिखाया.

वहां पता चला कि अन्मय को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी यानि SMA टाइप वन नाम की गंभीर बीमारी हो चुकी है, जो करोड़ो बच्चों में एकाध को ही होती है. इस बीमारी के लक्षण मात्र 6 माह में ही आने लगते हैं और इलाज ना मिलने पर 2 साल के भीतर ही बच्चे की मौत हो जाती है.