UP PET 2023: उत्तर प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए यूपी प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET) 2023 परीक्षा आयोजित की जा रही है. उम्मीदवारों की इतनी बड़ी संख्या के बावजूद चालाकी से परीक्षा पास करने की जुगत में लगे परीक्षार्थियों का भंडाफोड हुआ है. पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से 16 और ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके परीक्षा दे रहे 9 लोगों को पकड़ा है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा सरकारी नौकरी की पात्रता के लिए राज्य के 35 अलग-अलग जिलों में यूपी पीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को दो-दो शिफ्ट में चल रही है. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 03 बजे से 05 बजे तक चल रही है. इस बार पीईटी में कुल 20 लाख 7 हजार 523 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है.
पहले ही दिन पकड़े गए 25 लोग
फेस रिकॉग्निशन एप के जरिये 16 परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. पहले दिन पीईटी परीक्षा की दोनों पालियों में यूपी STF ने सॉल्वर गैंग के मेंबर्स को चिन्हित कर कार्रवाई की है. वहीं दूसरी पाली में चल रही परीक्षा में भी कई परीक्षार्थी संदिग्ध बताए जा रहे हैं जिनकी पहचान एसटीएफ ने की है. परीक्षा के बाद एसटीएफ की टीम पूछताछ करेगी. वाराणसी, बांदा, उन्नाव, प्रयागराज कानपुर में ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा कर रहे 9 परीक्षार्थी गिरफ्तार किए गए हैं.
इससे पहले आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार परीक्षा में चालाकी दिखाने वालों की खैर नहीं है. उन्होंने कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हम फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतली का मिलान कर सॉल्वर गैंग को दबोचने को तैयार हैं.
चप्पे-चप्पे पर पेनी नजर
परीक्षा के दौरान तीन कंट्रोल रूम बनाकर हर जिले के लिए सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. प्रदेश भर में लगभग 24000 सीसीटीवी और परीक्षा कराने के लिए 80,000 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है. अभी 29 अक्टूबर को एग्जाम होना बाकी है. पुलिस और आयोग परीक्षा के दौरान पूरी सख्ती के साथ परीक्षा आयोजित करा रहा है.