खचाखच भरी लोकल ट्रेन से 17 साल की लड़की किडनैप, 250KM दूर इस हाल में मिली

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के ठाणे से 17 साल की लड़की का किडनैप हो गया. वो भी फिल्मी स्टाइल में. लड़की की तलाश की गई तो पता चला कि उसके बॉयफ्रेंड ने ही उसे किडनैप किया था. जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर को 17 साल की लड़की बदलापुर से विखरोली के लिए लोकल ट्रेन से सफर कर रही थी.

लेकिन जब वो घर नहीं पहुंची तो परिजनों को टेंशन हो गई. लड़की से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की गई. लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था. परेशान माता-पिता रोते बिलखते थाने पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अकेली सफर कर रही थी. लेकिन न तो घर पहुंची और न ही उससे कॉन्टेक्ट हो पा रहा है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, परिजनों ने 19 साल के एक लड़के पर उनकी बेटी को किडनैप करने का आरोप लगाया.

पुलिस ने तुरंत इस मामले पर एक्शन लिया. लड़की की तलाश शुरू की. पुलिस ने उस लड़के का मोबाइल नंबर निकलवाया. लोकेशन ट्रेस की गई तो पता चला कि वो ठाणे से 250 किलोमीटर दूर सतारा में है. पुलिस उसे तलाशते हुए सतारा पहुंची. तभी एक घर के अंदर से वही लड़का बाहर निकाला. पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया.

घर के अंदर देखा तो 17 साल की नाबालिग लड़की भी वहीं थी. पुलिस ने तुरंत लड़के को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लड़की को भी बरामद करके उसके परिजनों को सौंप दिया. लड़की के मुताबिक, लड़का उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था. जबकि, लड़के का कहना है कि वो खुद उसके साथ गई थी. दोनों के दोस्तों का कहना है कि उनके बीच अफेयर था. फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है.