‘2.7 करोड़ आबादी, 60 हजार जवान, हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती पुलिस’, नूंह हिंसा पर बोले CM खट्टर

राष्ट्रीय

हरियाणा के मेवात-नूंह में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने लोगों को नुकसान पर दावा करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि हम पोर्टल के माध्यम से नुकसान का आकलन करेंगे. हम हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुई हैं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से शांति की अपील करता हूं.

सीएम खट्टर ने कहा कि प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है. हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती.उन्होंने कहा कि नूंह में गोरक्षा के मुद्दे हैं. इस मामले की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रवर्तन ब्यूरो की होगी. इस मामले में 100 जवान तैनात किए जाएंगे. मैं मुस्लिम युवाओं को प्रोत्साहित करता हूं कि वह गोरक्षा के लिए आगे आएं.