हरियाणा : कुरुक्षेत्र के झांसा में नहर में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त गौरव (17) और प्रह्लाद (18) निवासी गांव धुराला के रूप में हुई। दोनों युवक अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए आए थे।
दोनों युवक अपने दोस्त शिवांश, मोहित व मोंटी के साथ नहर पर आए थे। गर्मी की वजह से प्रह्लाद नहर में नहाने लगा। तभी वह तेज बहाव में बह गया। उसे पानी मे बहता देख गौरव और मोहित भी पानी के उतर गए, मगर वे भी बहने लगे। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने मोहित को निकाल लिया, लेकिन प्रह्लाद और गौरव बहाव में बहते चले गए। दो युवकों की मौत से परिवार के साथ गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीण परिजनों को हौसला देने की कोशिश कर रहे हैं।
झांसा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों शव को बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।