साड़ी सेल में आपस में भिड़ गई 2 महिलाएं, जमकर चले थप्पड़, बाल नोंचकर घसीटा…विडियो वायरल देंखे

राष्ट्रीय

अक्सर बदलते सीजन और त्योहरों में बड़े से बड़े और छोटे से छोटे शॉप कीपर्स सेल निकालते ही रहते हैं. इन सेल में कई बार ग्राहकों को अच्छा खासा मुनाफा भी होता है. वो कहते हैं न ‘पहले आओ-पहले पाओ’ यह बात सेल सीजन की मौज उठाने वाले कस्टमर्स पर बिल्कुल ठीक बैठती है. अक्सर देखा जाता है कि, सेल के चक्कर में लोग हद से ज्यादा खरीदारी कर डालते हैं, लेकिन कई बार अच्छी खरीदारी के लिए अच्छा-अच्छा माल छांटने के चक्कर में लोगों के बीच बहसबाजी से बात हाथापाई तक पहुंच जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें साड़ी सेल के चक्कर में दो महिलाएं आपस में भिड़ गई आगे, जो हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए.

दरअसल, इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो बेंगलुरु के मल्लेश्वरम का बताया जा रहा है. वहीं दावा किया जा रहा है कि, मामला मैसूर सिल्क साड़ी सेल कहा है.