भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक हादसे में मासूम की जान चली गई है। यहां तेज रफ्तार कचरा गाड़ी ने मासूम बच्ची को रौंद दिया है। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई है। वहीं मौके से वाहन चालक फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार, कोलार क्षेत्र स्थित प्रियंका नगर के पास एक तेज रफ्तार कचरा गाड़ी ने मासूम बच्ची को रौंदा दिया। जिससे 2 साल की मासूम की मौत हो गई। घटनास्थल पर वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और गाड़ी को जब्त कर लिया है। फिलहाल मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।