Palestine Israel Conflict News : इस्राइल में 5000 रॉकेट हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के आतंकियों को इस्राइल पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस्राइली वायुसेना ने गाजा पट्टा पर मौजूद हमास पर जवाबी कार्रवाई की है।
इस्राइल का लगभग एक-तिहाई हिस्सा रॉकेट हमले की चपेट में
इस्राइल में हमलों पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की ने कहा, जो कुछ भी हो रहा है, वह इस्राइल के खिलाफ फिलिस्तीनी हमास आतंकवादियों का बिना कारण किया गया हमला है। सामूहिक आतंकवादी हमले में 2,000 से अधिक रॉकेट अंधाधुंध दागे गए हैं। हमास के आतंकवादियों ने देश में घुसपैठ की और बेरहमी से निर्दोष पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को मार डाला गया। इस्राइल का लगभग एक-तिहाई हिस्सा रॉकेट हमले की चपेट में है।
#WATCH | Tel Aviv: On Islamist Movement Hamas's launch of attack on Israel, International Human Rights Lawyer Arsen Ostrovsky, says, "What we're seeing here today is an unprovoked, unprecedented and meditated mass terror attack by Palestinian Hamas terrorists against Israel. Over… pic.twitter.com/4CZho4V3MC
— ANI (@ANI) October 7, 2023
PM मोदी बोले- संकट के समय भारत इस्राइल के साथ
युद्धग्रस्त इस्राइल में जारी संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने कहा कि मानवीय संकट की इस घड़ी में भारत इस्राइल के साथ खड़ा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कई अन्य राष्ट्राध्यक्षों ने भी इस्राइल के साथ खड़ा होने का भरोसा दिया है। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति भी प्रकट की।
Deeply shocked by the news of terrorist attacks in Israel. Our thoughts and prayers are with the innocent victims and their families. We stand in solidarity with Israel at this difficult hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023
फ्रांस के राष्ट्रपति का बड़ा बयान, कहा- इस्राइल के साथ खड़ा है पूरा देश
इस्राइल में गहराते मानवीय संकट पर कई देशों ने चिंता व्यक्त की है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इस्राइल पर आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए पोस्ट किया, “मैं वर्तमान में इस्राइल पर हो रहे आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं।” इस्राइल के साथ खड़ा होने का भरोसा दिलाते हुए राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, “मैं पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रियजनों के साथ अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त करता हूं।”
"I strongly condemn the current terrorist attacks against Israel. I express my full solidarity with the victims, their families and loved ones," tweets French President Emmanuel Macron
(file pic) pic.twitter.com/NKJzDYvoLq
— ANI (@ANI) October 7, 2023
हमास के हमलों में 22 लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल
इस्राइल में हमास के रॉकेट हमलों में 22 लोगों की मौत और 500 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया कि इस्राइल के अलग-अलग शहरों में हुए रॉकेट हमलों में बड़ी संख्या में नागरिकों के हताहत होने की आशंका है। 2000 रॉकेट से हुए हमले के बाद मृतकों और घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
हमास के हमलों के बाद इस्राइल के आसमान का मंजर डरावना
इस्राइल में हमलों के डरावने मंजर सामने आ रहे हैं। गाजा शहर से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब इस्लामिक संगठन हमास ने इस्राइल पर हमला शुरू किया तो तेल अवीव में रॉकेट हमलों की चेतावनी वाले सायरन काफी लंबे समय तक बजते रहे। रॉकेट हमलों के बीच सायरन की आवाज के अलावा गाजा के आसमान में धुएं का गुबार भी दिखाई दिया।
#WATCH | Gaza City: Gaza skyline after sirens warning of incoming rockets near Tel Aviv as the Islamist movement Hamas launched attack on Israel.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/9vlIoc57nL
— ANI (@ANI) October 7, 2023