पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

क्षेत्रीय

छ्त्तीसगढ़ के जगदलपुर में पत्रकार रितेश पांडेय पर जानलेवा हमला करने और उनसे पैसा, मोबाइल लूटने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से 3 चाकू, लूट के पैसे, ATM समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है। वारदात के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र का है।