3 लेस्बियन लड़कियों को हुआ प्यार, तीनों रहने लगे साथ !

राष्ट्रीय

दो लड़कियों ने आपस में शादी रचाने के बाद एक और फैसला लिया. उन्होंने अपने रिलेशनशिप में तीसरी लड़की को भी गर्लफ्रेंड के रूप में शामिल कर लिया है. वो तीनों अब थ्रपल रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा किया है.

तीनों लड़कियां लेस्बियन हैं और अमेरिका की रहने वाली हैं. ब्रिया और क्रिसी ने बताया कि उन्होंने चार साल पहले शादी रचाई थी. शादी के बाद अब उनके रिश्ते में अरीना नाम की लड़की की एंट्री हुई है. इस तरह ब्रिया, क्रिसी और अरीना थ्रपल रिलेशनशिप में आ गए हैं.

अरीना कहती हैं कि वो हमेशा से Polyamory रिलेशनशिप में आना चाहती थीं. ऐसे में जब उन्हें ब्रिया और क्रिसी के बारे में पता चला तो उन्होंने खुद से इसके लिए अप्रोच किया. बाद में तीनों आपसी सहमति से साथ रहने लगे. अरीना का कहना है कि ब्रिया और क्रिसी के बीच मजबूत बॉन्डिंग है और उनका प्यार देखकर वो आकर्षित हुई थीं.

वहीं, क्रिसी के साथ अपने रिश्ते को लेकर ब्रिया कहती हैं- हम कई साल से एक दूसरे के साथ हैं. लोगों को लगा हम अलग हो जाएंगे लेकिन समय के साथ हमारा रिश्ता और मजबूत होता गया. अब हम थ्रपल रिलेशनशिप में आ गए हैं. हो सकता है कि हमारी लाइफ में दो या तीन गर्लफ्रेंड और आ जाएं. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारा रिश्ता भरोसे का है.

सोशल मीडिया पर पॉपुलर है जोड़ी

बता दें कि क्रिसी और ब्रिया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. यूट्यूब पर उनके चैनल के 9 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब डेढ़ लाख लोग फॉलो करते हैं. अपने अकाउंट पर क्रिसी और ब्रिया फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. उनके वीडियोज को लाखों की संख्या में व्यूज मिलते हैं.