मथुरा में हो रही तेज बारिश के बीच एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. जहां तीन साल की मासूम बच्ची यमुना नदी के तेज बहाव में बह गई. बच्ची का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस और गोताखोरों की टीम बच्ची को ढूंढने में लगी है. जानकारी के मुताबिक बच्ची परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाकर लौट रही थी.
रात करीब 11 बजे के आसपास तेज बारिश हो रही थी. द्वारिकाधीश मंदिर के असकुंडा घाट के पास अचानक उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई. पानी के तेज बहाव में उनकी 3 साल की मासूम बच्ची यमुना में बह गई.
बच्ची के माता पिता ने तुरंत ही इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. बच्ची की तलाश के लिए देर रात ही गोताखोरों को यमुना में उतारा गया. जिन्होंने असकुंडा घाट से लेकर गोकुल बैराज तक तलाश की. लेकिन मासूम का कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने नाव और स्टीमर की सहायता से भी उसकी तलाश कराई.
कोतवाल विजय कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची को खोजने का प्रयास किया गया लेकिन उसका पता नहीं चल सका है. गोताखोरों की टीमें औरअन्य लोग बच्ची की तलाश में लगे हुए हैं. इस घटना ने मथुरा नगर निगम के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी.
इस हादसे के बाद बच्ची के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. नितेश और मयूरी की इकलौती बेटी थी. मासूम के पिता दुबई की प्राइवेट कंपनी में अकांटेंट हैं. पुलिस और गोताखोरों की टीम बच्ची की तलाश में जुटी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश कई जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है. मथुरा में भी तेज बारिश हो रही है. इसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.