25 लाख की नशेली टेबलेट के साथ 4 युवक गिरफ्तार

क्षेत्रीय

रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस ने 25 लाख की नशेली टेबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. रायपुर एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया कि ”नशे के सौदागर मध्यप्रदेश के जबलपुर से नशे की खेप राजधानी समेत प्रदेशभर में खपा रहे थे. 4-5 लोगों का पूरा सिंडिकेट है. पुलिस ने इससे पहले आजाद चौक थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई (Drug tablets worth lakhs seized in raipur) की थी. जिसमें पुलिस ने करीब दो लाख नशीली टेबलेट जप्त की थी. जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये थी. पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत अलग अलग इलाकों से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.”

डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं दिया जाता टेबलेट: एएसपी डीसी पटेल ने बताया कि ”स्पासनो और नाइट्रो टेन प्रतिबंधित टेबलेट है. जिसको भी यह टेबलेट चाहिए होती है, वह बिना डॉक्टर के पर्ची के नहीं दी जाती है. पकड़े गए आरोपी अलग अलग इलाकों में इसे खपाते थे. इसके लिए बाकायदा पूरी टीम काम करती थी. पुलिस ने एक तरह से पूरे सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है.”