महासमुंद में 5 किमी लंबा जाम, 2000 से ज्यादा ट्रकों ने किया चक्काजाम

क्षेत्रीय

महासमुंद के पटेवा थाना क्षेत्र में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ट्रक ड्राइवरों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। ड्राइवरों ने यातायात पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का भी आरोप लगाया। ट्रक खड़ा कर देने से करीब 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को मुंबई-कोलकाता एनएच-53 छछान पहाड़ी पटेवा के पास ट्रक चालकों ने हाईवे पर ट्रकों को खड़ा कर दिया, जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। करीब साढ़े 4 घंटे तक जाम लगने के कारण 5 किलोमीटर तक गाड़ियां ही गाड़ियां सड़क पर दिखाई दे रही थीं। बता दें कि यहां 2000 से ज्यादा ट्रकों ने चक्काजाम किया।

घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। छत्तीसगढ़ प्रभारी ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस सुखदेव सिद्धू ने यातायात पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। ट्रक चालकों ने भी कहा कि लगातार वाहनों की चेकिंग के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने ट्रैफिक आरक्षक के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि वे अवैध वसूली में लिप्त हैं। उन्होंने ट्रकों के कांच तोड़ने का आरोप भी पुलिसकर्मियों पर लगाया है।

इधर हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में ट्रक चालकों के जाम के कारण आम लोगों को भी भारी परेशानी हुई। यहां यातायात बाधित हो गया। सड़क जाम होने से बस यात्री और राहगीर परेशान होते रहे। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आकाश राव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर ट्रक ड्राइवरों ने जाम खोला। इसके बाद धीरे-धीरे यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ।

इस मामले में यातायात प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन ने कहा कि नेशनल हाईवे पर जांच के दौरान विवाद हुआ था। इस दौरान चक्काजाम भी किया गया था। इस मामले में आरोपी टीम के खिलाफ आवेदन दिया गया है, जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चक्काजाम करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।