गर्भपात के दौरान 5 माह की प्रेग्नेंट युवती की मौत, अस्पताल संचालिका सहित आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गर्भपात करवाने अस्पताल पहुंची युवती की मौत हो गई. मामला चोलापुर थानाक्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, अवैध संबंधों के चलते युवती गर्भवती हो गई थी. उसके पेट में 5 माह का भ्रूण था. प्रेमी के साथ वह गणेश लक्ष्मी हॉस्पिटल पहुंची थी. यहां उसकी गर्भपात के दौरान मौत हो हई.

पुलिस ने अस्पताल संचालिका सहित आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय युवती नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान उसका प्रद्युमन यादव नामक युवक के साथ अफेयर शुरू हो गया, जो कि पेशे से बस ड्राइवर है.

दोनों के बीच कई बार अवैध संबंध बने, जिस कारण वह गर्भवती हो गई. राखी के दौरान उसे घर जाना था. लेकिन वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. सोमवार को परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी 5 माह की गर्भवती थी और गर्भपात के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो हई.

उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अस्पताल संचालिका और युवती के प्रेमी प्रद्युमन यादव को फौरन गिरफ्तार कर लिया. जबकि, इस काम में उनका साथ देने वाले प्रद्युमन के दोस्त अनुराग चौबे और अस्पताल के डॉ. ललन पटेल को पुलिस पकड़ने की कोशिश में लगी है.

वाराणसी ग्रामीण के एसपी सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो की तलाश जारी है. चारों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.