51 घाट, 24 प्रदेशों की रामलीला और 24 लाख दीये , रामनगरी अयोध्या में आज होगा भव्य दीपोत्सव, तैयारियां पूरी

राष्ट्रीय

अयोध्या में इस बार की दिवाली कई मायनों में खास है.पिछले 6 सालों से अयोध्या का दीपोत्सव हर साल अपने रिकॉर्ड को तोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाता रहा है. इस बार 24 लाख दीयों के साथ विश्व रिकॉर्ड बन रहा है. दीपोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा में उत्तर प्रदेश के साथ कई राज्यों के लोक नृत्य की छलक दिखाई दी. जम्मू- कश्मीर से लेकर हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मणिपुर, असम से लेकर दक्षिण तक के कलाकार लोक नृत्य के जरिए उत्सव मनाते नजर आए.

भव्य दीपोत्सव में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद रहेंगे.उनके अलावा 50 से ज्यादा देशों के उच्चायुक्त, राजदूत, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक और कई मंत्री भी यहां मौजूद रहेंगे. साकेत महाविद्यालय से सुबह 11 बजे झांकियां निकलीं जिसे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाई.

दोपहर में सीएम योगी राम कथा पार्क पर झांकी को देखेंगे. राज्यपाल, सीएम व राजदूत श्री राम का राज्याभिषेक करेंगे और फिर शाम 6.30 बजे सीएम योगी सरयू आरती करेंगे.

इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या दीपोत्सव का कार्यक्रम अपनी भव्यता के लिए आज पूरी दुनिया में पहचान बना रहा है. ऐसे में समारोह की गरिमा का पूरा ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2017 से प्रतिवर्ष दीपोत्सव एक नवीन कीर्तिमान बना रहा है. दीपोत्सव के दौरान 04 देशों और 24 प्रदेशों की रामलीलाओं का मंचन होगा. सीएम ने कहा कि इस आयोजन पर पूरी दुनिया की दृष्टि है. अतः इसकी भव्यता में कोई कमी न हो.

यूपी सरकार ने दीपोत्सव में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को भी आमंत्रित किया था लेकिन अपनी व्यस्तताओं के चलते वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगी. आपको बता दें कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण जोरों पर चल रहा है. 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस तरह से त्रेता युग की अयोध्या थी और आज की अयोध्या में बहुत बड़ा अंतर आ चुका है लेजर लाइट का जो कार्यक्रम हो रहा है यह बहुत ही भव्य कार्यक्रम है और इसको लेकर हम सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में इससे और भी ज्यादा बेहतर चीज अयोध्या में की जाएगी.