बम से उड़ाने की धमकी के बाद फ्रांस के 6 एयरपोर्ट खाली कराए गए, लगातार आ रहे ऐसे ईमेल्स

राष्ट्रीय

फ्रांस में बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद 6 एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है. समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को ईमेल के जरिए हमले की धमकी मिली जिसके बाद पेरिस के पास लिली, ल्योन, नैनटेस, नीस, टूलूज और ब्यूवैस हवाई अड्डे को खाली कराया गया है.

इससे पहले मंगलवार को भी बम की धमकी के बाद फ्रांस के वर्सेल्स पैलेस को खाली कराया गया था. मामले से जुड़े एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि पेरिस के बाहर फ्रांस के पैलेस ऑफ वर्सेल्स को मंगलवार को फिर से खाली कराया जा रहा है और नए बम की धमकी के बाद इसे बाकी दिन के लिए बंद रखा जाएगा.बी

आपको बता दें कि शनिवार को भी फ्रांस की राजधानी पेरिस के लौवर म्यूजियम और वर्साय पैलेस को बम की धमकी मिलने के बाद खाली करा दिया गया था. पेरिस पुलिस ने बताया था कि बम की लिखित धमकी मिलने के बाद अधिकारियों ने म्यूजियम की तलाशी ली थी.

वर्साय के शाही महल को भी मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी

फ्रांस में एक संदिग्ध चरमपंथी द्वारा स्कूल में की गई चाकूबाजी के बाद सरकार ने हाई सिक्योरिटी अलर्ट घोषित कर रखा है. लौवर म्यूजियम के पीआर डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया कि कोई भी घायल नहीं हुआ और किसी घटना की सूचना नहीं मिली. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वर्साय के पूर्व शाही महल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

प्रवक्ता ने कहा कि महल और उसके विशाल उद्यानों को खाली कराया जा रहा है. वहीं पुलिस ने भी इलाके की जांच की. जब लौवर म्यूजियम में अलार्म बजने लगा तो वहां से विजिटर्स को बाहर निकलने के लिए निर्देश दिया गया. जैसे ही टूरिस्टर और स्टाफ बाहर निकलने लगे, पुलिस ने टूरिस्ट प्लेस को चारों ओर से घेर लिया और अंडरग्राउंड की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया.

बीते दिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा था कि सभी यूरोपीय राज्य असुरक्षित हैं और वास्तव में इस्लामी आतंकवाद का पुनरुत्थान हो रहा है. हम सभी में भेद्यता है जो लोकतंत्र और कानून के शासन के साथ आती है.