Tamilnadu News: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। एक पटाखा गोदाम में अचानक जोर का धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से कम से कम सात लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा कई लोग जख्मी भी हुए हैं। विस्फोट के बाद इमारत में भीषण आग लग गई, जिस बुझाने का काम जारी है। घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
