70 साल की पाकिस्तानी महिला 33 साल छोटे लड़के की बनी दूसरी बीवी, दोनों को मिला बचपन का प्यार…वायरल हुई लव स्टोरी

अंतरराष्ट्रीय

प्यार को पाने के लिए इंसान किसी भी हद तक जा सकता है. इस बात को सच साबित करती हुई एक लव स्टोरी पाकिस्तान से सामने आई है, जहां 37 साल के एक शख्स इफ्तिखार ने बचपन का प्यार पाने के लिए 70 साल की बुजुर्ग महिला किश्वर बीबी से दूसरी शादी की है. दोनों एक दूसरे को काफी समय से पसंद करते थे लेकिन उम्र में इतना फासला था कि जवानी में घर वाले नहीं माने जिसके बाद इफ्तिखार ने तो दूसरी शादी कर ली और उनके 6 बच्चे भी हो गए लेकिन किश्वर 70 साल की उम्र तक कुंवारी रहीं.

अब आखिरकार दोनों ने अपनी इच्छा पूरी करते हुए एक दूसरे के साथ शादी कर ली है. दोनों के निकाह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों की शादी पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है.

जब इफ्तिखार बेहद छोटे थे, तभी उन्हें किश्वर बीबी काफी पसंद आ गई थी. थोड़ी उम्र बढ़ने पर उन्होंने किश्वर से शादी की इच्छा जताई तो मां नहीं मानी. दोनों की शादी नहीं हुई तो किश्वर ने जिंदगी भर किसी और से निकाह न करने का फैसला किया. किश्वर को अंदाजा भी नहीं था कि 70 की उम्र में जाकर उनकी शादी अपने जवानी के प्यार से हो जाएगी.

बेशक किश्वर की उम्र 70 साल हो लेकिन शादी के बाद उनकी चाहत किसी जवान कपल से कम नहीं है. जब एक रिपोर्टर ने किश्वर से शादी के बाद हनीमून डेस्टिनेशन पूछी तो उन्होंने तपाक से कराची और मरी का नाम लिया.

किश्वर के नए दूल्हे इफ्तिखार ने बताया कि परिवार की वजह से उनका मिलन तो नहीं हो पाया लेकिन शादी होने के बाद इफ्तिखार ने किश्वर से मिलना नहीं छोड़ा. दोनों अक्सर पार्क या कई अलग जगहों पर एक दूसरे से मिलते और साथ में समय बिताते थे.

इन दोनों की प्रेम कहानी में सबसे ज्यादा मुश्किल किश्वर बीबी का फैसला था. जवानी में जब दोनों का मिलन नहीं हो पाया तो इफ्तिखार ने तो दूसरी लड़की से शादी कर ली और बाद में उनके 6 बच्चे भी हो गए लेकिन किश्वर बीबी ने ठान लिया था कि वे शादी करेंगी तो इफ्तिखार से, वरना जिंदगी में कभी नहीं करेंगी.

आमतौर पर अगर किसी शादीशुदा महिला से उसके पति की दूसरी शादी की बात भी जाए तो वह भड़क जाती है लेकिन इफ्तिखार अपने बचपन के प्यार को पाने में लकी साबित हुए और उनकी बीवी ने खुश होकर दूसरे निकाह की रजामंदी दे दी. इफ्तिखार की पहली बीवी ने दूसरी शादी पर कहा कि वे अपने पति से प्यार करती हैं, इसलिए दूसरे निकाह के लिए राजी हो गईं. वहीं रिपोर्टर ने जब इफ्तिखार से पूछा कि वे अब दूसरी शादी के बाद किस पत्नी के साथ रहना पसंद करते हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें किश्वर बीबी के साथ रहना ज्यादा पसंद है, क्योंकि वो उनका बचपन का प्यार है.

70 साल की किश्वर से इफ्तिखार की दूसरी शादी को लेकर जब दूल्हे के माता-पिता से सवाल किया गया तो उन्होंने इस फैसले पर अपनी सहमति जताई. इफ्तिखार के माता-पिता ने कहा कि जब इतने सालों से इन दोनों का प्यार था, तो शादी करने में कोई हर्ज नहीं.