72 हूरें: फिल्म को मंजूरी, ट्रेलर रिजेक्ट, ऐसा क्या था जिसे देखकर सेंसर को हुई आपत्ति‍?

मनोरंजन

फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही पहले से आपत्तियों का दौर झेल रही फिल्म के लिए कई विवादों के पिटारे खुल गए हैं. संजय पूरण सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों से मिक्सड रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर रिलीज के दिन सेंसर ने ऑब्जेक्शन उठाते हुए 72 हूरें के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया. फिल्म मेकर अशोक पंडित ने इसे हास्यास्पद बताते हुए कहा कि फिल्म में जो सीन अलाउड हैं, वो ट्रेलर में आपत्तिजनक कैसे?

72 हूरें के किस सीन पर ऑब्जेक्शन

सेंसर बोर्ड के लास्ट मिनट दखल देने की वजह से 72 हूरें के ट्रेलर को डिजटली लॉन्च करने का फैसला लिया गया. फिल्म मेकर अशोक पंडित ने इवेंट के दौरान आजतक से बात की और बताया कि ट्रेलर में असल में क्या और कितने कट्स लगाने को कहा

अशोक बोले- एक चीज समझना बहुत जरूरी है. फिल्म का सेंसर अलग होगा है और ट्रेलर का सेंसर अलग होता है. ये तो मुझे टेक्निशियन से पूछना पड़ेगा. फिल्म का सेंसर तो मेरे पास है. तब जाकर हमें ये अवॉर्ड्स मिले हैं. अब ट्रेलर जो आपने देखा, उसमें एक पैर का शॉट है, जो ट्रेलर से निकाला गया है. उन्होंने बोला ये निकाल देने के लिए. जो लास्ट का सिक्वेंस है. लेकिन विडंबना देखिए वो शॉट फिल्म में भी है. जो फिल्म में ओके है, आप उसे सेंसर सर्टिफिकेट दे चुके हो. पर ट्रेलर से निकालना है. ये जो गलतफहमी है, ये हम सवाल कर रहे हैं.

कुरान शब्द पर आपत्ति

अशोक ने आग बताया – दूसरा उन्होंने बोला कुरान का एक शब्द है, उसे निकालिए. वो फिल्म में भी है. वो एक पूरा डायलॉग है, सुन लीजिए. मैं आज और एक बहुत जरूरी चीज बोलना चाहता हूं. वो ये कि ये फिल्म किसी भी रिलीजन, किसी भी धर्म, किसी भी इंसानियत के खिलाफ नहीं है. ये फिल्म सामान्यवाद से जूझ रही है. लास्ट मोमेंट पर हम अपना ट्रेलर लॉन्च कर रहे हैं. तो जो सीन्स, जो डायलॉग्स आपको फिल्म में मंजूर हैं, वो ट्रेलर में क्यों नहीं. आज जब हम इसे रिलीज करने जा रहे हैं, तो आपको आपत्ति हो रही है.

दरअसल, ट्रेलर में एक सीन है, जहां हाल ही में हुए बॉम्ब ब्लास्ट की घटना की रिपोर्टिंग की जा रही है. इसके बाद ही एक सीन आता है, जिसमें कटा हुआ सिर्फ एक पैर दिखाया जाता है. इस सीन पर सेंसर आपत्ति जताई है. बता दें, फिल्म को सच्ची घटनाओं पर आधारित कहा जा रहा है.

उच्च स्तरिय जांच की मांग

फिल्म मेकर्स का कहना है कि मामले में हायर अथॉरिटीज से मदद मांगेंगे. अशोक पंडित ने कहा कि ‘मैं IB मिनिस्टर अनुराग ठाकुर से निवेदन करना चाहता हूं कि वो इसकी जांच करें. क्या कारण है कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. कौन हैं वो लोग जो सेंसर बोर्ड को बदनाम कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा.’

27 जून को CBFC ने 72 हूरें फिल्म के ट्रेलर को विवादित बताकर रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन इस बात से खफा मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ जाकर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. फिल्म का ट्रेलर आतंकवाद की काली दुनिया के सच को उजागर करता दिखाई देता है. 72 हूरें में पवन मल्होत्रा, आमिर बशिर, राशिद नाज, अशोक पाठक लीड रोल में हैं.