मुस्लिम देशों को एकजुट करने में जुटे पाकिस्तान का हाल किसी से छिपा नहीं है। इस्लामाबाद से दुबई पहुंचे 80 पाकिस्तानियों को यूएई अफसरों ने वापस लौटा दिया है। ये लोग विजिटर्स वीजा पर दुबई पहुंचे लेकिन इनके रिटर्न टिकट जाली निकले।
इनके पास दुबई में रहने और खाने तक के लिए जरूरी पैसे नहीं थे
यूएई के अधिकारियों को शक था कि ये पाकिस्तानी यात्री विजिटर्स वीजा के नाम पर दुबई में रोजगार खोजने आए हैं और नौकरी न मिलने पर गलत काम कर सकते हैं। इनके पास दुबई में रहने और खाने तक के लिए जरूरी पैसे नहीं थे।यूएई दो वर्ष पूर्व पाकिस्तानियों की गलत रिपोर्ट के चलते इम्प्लॉयमेंट वीजा पर रोक लगा चुका है।
यूएई के अधिकारी पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कई बार कार्रवाई कर चुके
यहां पाकिस्तानियों को देश के लिए खतरा माना जाता है। पाकिस्तानियों में कुछ लोग आतंकवाद में भी लिप्त पाए गए हैं इसलिए यूएई के अधिकारी पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कई बार कार्रवाई कर चुके हैं।