दिल्ली के 80 हजार सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

राष्ट्रीय

दिल्ली के 80 हजार सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि कर्मचारियों को बोनस देने में 56 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ये महीना त्योहारों का महीना है और त्योहारों के इस मौसम में हम ग्रुप बी नॉन गजेटेड और ग्रुप सी कर्मचारियों को 7-7 हजार का बोनस दे रहे हैं. ये फैसला दिल्ली सरकार की तरफ से लिया है. इस समय दिल्ली सरकार में 80 हजार कर्मचारी हैं. ये बोनस देने के लिए 56 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा, इससे हमारे कर्मचारियों के घरों में त्योहारों में खुशियां दोगुनी हो जाएंगी. एक सरकार के रूप में कर्मचारियों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयास किया है और ये प्रयास हमेशा जारी रहेंगे.

सीएम केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली सरकार में काम करने वाले कर्मचारी मेरा परिवार हैं और उनके लिए आज मैं खुशखबरी लेकर आया हूं. दिल्ली सरकार ने बीते 8 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पब्लिक सर्विसेज के क्षेत्र में जितने भी शानदार काम किए हैं. उसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका दिल्ली सरकार के कर्मचारियों ने निभाई है. उनकी कड़ी मेहनत की बदौलत हम दिल्ली को दिल्ली के लोगों के सपनों का शहर बना पाए हैं.”