छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर सीएम भूपेश बघेस समेत पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गमजोशी के साथ स्वागत किया।
#WATCH | Congress MPs Rahul Gandhi and Sonia Gandhi arrive in Raipur, Chhattisgarh for the #CongressPlenarySession pic.twitter.com/b1ClbUe7kj
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 24, 2023
कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचने पर CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi का स्वागत करते श्री @bhupeshbaghel, श्री @ashokgehlot51, श्री सुखविंदर सिंह सुखू और वरिष्ठ नेतागण। pic.twitter.com/fbRtV5TvUp
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
आज करीब दो घंटे तक कन्वेंशन हॉल में चली सीडब्ल्यूसी की बैठक में सभी ने खुलकर चर्चा की। पार्टी के संविधान में महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है। करीब 16 प्रावधानों में से 32 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव को लेकर विचार किया गया है। वहीं निर्णय लिया गया कि सभी वर्गों के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधित्व करेगी। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 45 सदस्य मौजूद रहे।