पत्नी ने नहीं बनाई अंडा करी तो पति ने दे दी जान, तीजा पर खौफनाक घटना

छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में महिलाएं तीज पर्व मना रही है इस दिन वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा पाठ और कामना कर रही हैं इस अवसर पर धमतरी में एक दर्दनाक घटना घटी है. पत्नी के अंडा करी नहीं बनाने की वजह से पति ने खौफनाक कदम उठा लिया. इस तरह उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पूरी घटना सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव की है. यहां बीचपारा के रहने वाले टीकेश्वर सेन ने यह खौफनाक कदम उठाया. 40 साल का टिकेश्वर सेन अपनी पत्नी के अंडा करी नहीं बनाने से नाराज था. इस वजह से उसने जान दे दी. इस घटना के बाद से त्यौहार के दिन मातम पसर गया है. नगरी के एसडीओपी ने इस केस के बारे में मीडिया को पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टिंकू सेन घर में सब्जी बनाने के लिए अंडा लेकर आया हुआ था, इस बीच उसकी पत्नी ने अंडा बनाने से मना किया और बोली कि त्यौहार का समय है. वो लोग करू भात खाने के बाद अगले दिन उपवास रखेंगे. इसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया. इस बात से गुस्साए नाराज पति ने घातक कदम उठा लिया. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस केस में वह आगे कुछ कह सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *