फेस्टिव-सीजन में छत्तीसगढ़ से 4 पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी, MP-UP, जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत… लिस्ट

भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर और रायपुर सहित पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल और कोटा जैसे प्रमुख स्टेशनों से विशेष सेवाएं शुरू की जाएंगी। बिलासपुर जोन से 4 पूजा स्पेशल ट्रेनें 30 फेरों में चलाई जाएंगी रेलवे प्रशासन ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जरूरत पड़ने पर इन ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। स्पेशल ट्रेनों की सूची, समय सारणी, मार्ग और ठहराव संबंधी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, IRCTC और नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। यात्रियों से एडवांस बुकिंग कराने की अपील भी की गई है।

पूजा स्पेशल ट्रेने

गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग से 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी।

दुर्ग से सुबह 10.45 बजे रवाना होगी, अगले दिन सुबह 11.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और पलवल स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन में 20 कोच होंगे, जिनमें एसी, स्लीपर और जनरल डिब्बे होंगे।

गाड़ी संख्या 08761 हजरत निजामुद्दीन से 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार को रवाना होगी।

बिलासपुर-यलहंका (बेंगलुरु) के बीच 22 फेरे

गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर से 9 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 08262 यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार को रवाना होगी।

21 सितंबर से 30 नवंबर तक चलने वाली इन 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से कुल 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स सुनिश्चित किए जाएंगे। बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही 12000 से अधिक ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है। जिन ट्रेनों की स्वीकृति हो चुकी है उनका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

दक्षिण मध्य रेलवे सबसे अधिक 48 ट्रेनें चलाएगा, जो 684 ट्रिप्स पूरे करेंगी। इनका संचालन हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होगा। पूर्व मध्य रेलवे ने 14 ट्रेनें अधिसूचित की हैं, जो पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे बिहार के महत्वपूर्ण स्टेशनों से गुजरेंगी और 588 ट्रिप्स पूरा करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *