CG : रायपुर में 1 सितंबर से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, पेट्रोल पंप पर हंगामा किया, तो पुलिस लेगी एक्शन

छत्तीसगढ़ : रायपुर में 1 सितंबर से बिना हेलमेट बाइक सवारों को पेट्रोल पप में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। लोगों को हेलमेट का इस्तेमाल करने और जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। इसे सख्ती से लागू कराये जाने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी. बताया जा रहा है कि, पेट्रोल पम्पो पर बोर्ड भी लगाए जायेंगे आम बाइक सवारों को इस नए नियम के प्रति आगाह किया जाएगा। वही अगर किसी भी मोटरसाइकिल सवार ने पम्प कर्मियों के साथ विवाद किया या बिना हेलमेट पेट्रोल की मांग तो ऐसे चालकों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।