टिकटॉक की वापसी पर IT मंत्री का बड़ा बयान, कहा- फिलहाल नहीं होगी एंट्री!

टिकटॉक के भारत वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि इस ऐप की फिर से एंट्री होने वाली है लेकिन अब सरकार ने इस बात पर अपना रुख साफ कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टिकटॉक के भारत में वापसी को लेकर चल रही चर्चा पर सरकार का रुख साफ करते हुए बताया कि चीनी शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म पर लगे प्रतिबंध को हटाने की कोई योजना नहीं है. मनीकंट्रोल के साथ इंटरव्यू में अश्विनी वैष्णव ने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर अभी तक कोई चर्चा तक नहीं हुई है. TikTok की मूल कंपनी ByteDance के भारत में वापसी की तैयारी करने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, किसी भी ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है. पिछले महीने भारत में एयरटेल और वोडाफोन समेत कुछ ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क पर टिकटॉक की वेबसाइट कुछ समय के लिए उपलब्ध होने के बाद इन अटकलों ने जोर पकड़ लिया था. इस छोटी सी गड़बड़ी के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई थी कि ऐप वापस आ सकता है, लेकिन अब अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसा नहीं है.
भारत में TikTok पर जून 2020 में प्रतिबंध लगाया गया था, जब केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा गोपनीयता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए 59 चीनी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया था. इसके तुरंत बाद, एपल और गूगल ने भी स्टोर से इन ऐप्स को हटा दिया और जनवरी 2021 में इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया गया. उस समय भारत के पास टिकटॉक का सबसे बड़ा यूजर बेस था, 20 करोड़ से ज्यादा लोग इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते थे.