नोएडा में अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, किसानों का भारी विरोध, पुलिस ने बरसाईं लाठियां

नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव में शुक्रवार को अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची नोएडा प्राधिकरण की टीम को स्थानीय किसानों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. किसानों ने प्राधिकरण की कार्रवाई को जबरन बताया और इसे खेतीहर जमीन पर अन्यायपूर्ण कार्रवाई करार दिया. जानकारी के मुताबिक़ प्राधिकरण की टीम सोरखा गांव में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को गिराने पहुंची थी. जब टीम ने बुलडोजर चलाना शुरू किया, तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया. मौके पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारी भी पहुंचे और प्राधिकरण अधिकारियों से तीखी बहस हुई. किसानों का आरोप है कि पुलिस ने जबरदस्ती की और लाठीचार्ज किया, जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गए. गुस्साए किसानों ने इसके विरोध में सेक्टर-113 थाने का घेराव कर लिया और थाने के सामने धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी किसानों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। किसानों का कहना है कि उन्होंने जमीन से जुड़े दस्तावेज मौके पर अधिकारियों को दिखाए, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. वहीं, प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि यह भूमि राज्य सरकार की है और यहां बिना अनुमति के डुप्लेक्स निर्माण किया जा रहा था.
करीब पांच घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा आखिरकार प्राधिकरण की टीम चार अन्य खसरा नंबरों पर कार्रवाई कर वापस लौट गई. पुलिस ने हालात को काबू में रखने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को सामान्य किया.