मणिपुर के चुराचांदपुर में बोले PM मोदी –  ‘मैं आपके जज्बे को सैल्यूट करता हूं…’,

पीएम मोदी ने यहां 7000 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मणिपुर बॉर्डर से सटा राज्य है. यहां कनेक्टिविटी हमेशा से चुनौती रही. अच्छी सड़कें न होने की वजह से आपकी परेशानी मैं समझता हूं. 2014 के बाद से मेरा बहुत जोड़ रहा कि मणिपुर की कनेक्टिविटी के लिए लगातार काम किया जाए. इसके लिए दो स्तर पर काम हुए. पहला – हमने मणिपुर में रेलवे लाइन कई गुना बढ़ाया. दूसरा – शहरों के साथ गांवों तक सड़कें पहुंचाने पर जोर लगाया. चुराचांदपुर में विकास परियोजनाओं के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की धरती हौसलों और हिम्मत की धरती है. उन्होंने कहा कि यह हिल लोगों की मेहनत का प्रतीक है. पीएम ने मणिपुर के जज्बे को सलाम किया और भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंचने पर लोगों का आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के समावेशी, सतत और समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इनमें 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधनMIND) परियोजना और नौ स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास शामिल हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. इनमें मंत्रीपुखरी स्थित सिविल सचिवालय, आईटी एसईजेड भवन, नया पुलिस मुख्यालय, दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन और चार जिलों में महिलाओं के लिए विशेष इमा मार्केट शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *