महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का X अकाउंट हैक, हैकर्स ने PAK और तुर्की के झंडे किए पोस्ट

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) हैंडल आज हैक हो गया. हैकर्स ने उनके अकाउंट से पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाली तस्वीरें पोस्ट कीं. घटना के बाद अकाउंट को 30 से 45 मिनट में सुरक्षित किया गया. मामले की जानकारी साइबर क्राइम पुलिस को दे दी गई है और जांच जारी है.
हैकर्स ने दोनों इस्लामी देशों (पाकिस्तान और तुर्की) के झंडे वाली तस्वीरें उस दिन पोस्ट कीं, जिस दिन भारत और पाकिस्तान एशिया कप में अपना दूसरा मैच खेलने वाले हैं. इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि हमने तुरंत साइबर अपराध पुलिस को सूचित किया है. डिप्टी सीएम के एक्स हैंडल की जिम्मेदारी हमारी टीम ने संभाल ली और बाद में अकाउंट को फिर से हासिल कर लिया.
महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि ये घटना चौंकाने वाली है और राज्य के साइबर सुरक्षा ढांचे पर सवाल उठाती है. उन्होंने कहा कि हैकिंग की इस घटना पर खासकर जेन-ज़ी समुदाय की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं हुई हैं. लोगों ने पूछा है कि अगर वरिष्ठ मंत्रियों के सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित नहीं रह सकते, तो आम नागरिकों की ऑनलाइन सुरक्षा की क्या गारंटी है.
कांग्रेस विधायक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह घटना राज्य के गृह विभाग पर भी सवालिया निशान लगाती है. क्योंकि लोग पूछ रहे हैं कि इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा और नागरिकों के डिजिटल डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाएंगे.