नवरात्रि पर दिल्ली में मांस बिक्री पर सख्ती…BJP विधायक ने बंद कराईं दुकानें

दिल्ली में नवरात्रि के दौरान भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने एक विवादास्पद कदम उठाया है.उन्होंने अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से भोगल इलाके सहित दिल्ली के कई इलाकों में मीट की दुकानें बंद करवाईं. मारवाह ने इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर नवरात्रि के नौ दिनों के लिए नॉनवेज की दुकानें बंद करने का अनुरोध किया था. उनके स्वयंसेवक विभिन्न इलाकों में जाकर दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकांश दुकानें पहले से ही बंद थीं, परन्तु कुछ दुकानों को स्वयंसेवकों के हस्तक्षेप के बाद बंद किया गया. यह कदम कुछ लोगों द्वारा सराहा जा रहा है, जबकि कुछ इसे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला मान रहे हैं.