Share Market : शेयर बाजार ने बढ़त के साथ की शुरुआत, सेंसेक्स 201 अंक बढ़ा, निफ्टी 25,109

एक दिन पहले लाल निशान पर बंद होने के बाद शेयर मार्केट ने आज गुरुवार को हरे निशान के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। जिसमें सेंसेक्स 201.23 अंक बढ़कर 81,974.89 पर रहा, तो निफ्टी भी 61.5 अंक की उछाल के साथ 25,109.65 पर रहा। वहीं अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 2 पैसे टूटकर 88.77 प्रति डॉलर पर आ गया।