पंजाब : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल… चार आईपीएस समेत 51 अधिकारियों का तबादला

पंजाब सरकार ने कल बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। चार आईपीएस समेत 51 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। आईपीएस गुरदयाल सिंह को आईजीपी इंटेलिजेंस पंजाब का प्रभार सौंपा गया है। आईपीएस डॉ. एस बूपथी को आईजीपी प्रोविजनिंग का प्रभार दिया गया है। आईपीएस सिरिवेनेला को एसपी सिटी मोहाली से एडीसीपी-2 अमृतसर और दिलप्रीत सिंह को एसपी हेडक्वार्टर संगरूर से एसपी सिटी मोहाली का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा पीपीसी स्तर के अधिकारियों का भी एक से दूसरे जिले में तबादला किया गया है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक शेखर की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

डीजीपी ने भी पांच आईपीएस अधिकारियों को नियुक्ति देने के साथ ही कुल 133 पुलिस अधिकारियों को तबादले किए हैं। इनमें अधिकतर डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी अशोक मीणा को बेसिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद एएसपी सब-डिवीजन नॉर्थ जालंधर नियुक्त किया गया है। इसी तरह धरावथ साईं प्रकाश को एएसपी इंटेलिजेंस विंग, अनुभव जैन एएसपी सब-डिवीजन ईस्ट अमृतसर, गजलप्रीत कौर एएसपी सब-डिवीजन जीरकपुर, धीरेंद्र वर्मा एएसपी सब-डिवीजन सुल्तानपुर लोधी तैनात किया गया है।

इसी तरह आतिश भाटिया का एसीपी नॉर्थ जालंधर से डीएसपी मुख्यालय मालेरकोटला में तबादला किया गया है। साथ ही विजिलेंस ब्यूरो में भी पांच डीसएपी का तबादला किया गया है। इसी तरह सड़क सुरक्षा फोर्स में भी तैनाती की गई है। आदेश के अनुसार यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। पुलिस अधिकारियों को तुरंत अपना पदभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *