दुर्ग : थिएटर में महिला से छेड़छाड़…विरोध करने पर बेटे-पति को पीटा, पांच आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में ट्रांसपोर्टर की दबंगई का मामला सामने आया है। दुर्ग से अपने परिवार के साथ भिलाई के मॉल में मूवी देखने आई महिला के साथ ट्रांसपोर्टर ने पहले तो छेड़छाड़ की फिर बाहर निकलते ही महिला के बेटे और उसके पति को मारा। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 22 अक्टूबर 2025 की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, प्रार्थीया अपने परिवार के साथ मॉल में सिनेमा देखने गई थी। इस दौरान मुख्य आरोपी सुजीत साव ने महिला के साथ बेईज्जती करने की नियत से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर सुजीत साव ने अपने साथी और रिश्तेदारों को बुलाकर महिला के पति और बेटे से मारपीट करवाई।
इस बीच, घटनास्थल पर स्मृति नगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपी सुजीत साव, सुजीत कुमार, शिवपूजन कुमार, सागर साव और जिगर साव ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ने तुरंत आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने घटना को स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में प्रार्थीया द्वारा दर्ज रिपोर्ट के आधार पर दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने उन्हें केन्द्रीय जेल दुर्ग भेज दिया।
