बाहुबली द एपिक ट्रेलर रिलीज…माहिष्मति के महानायकों की भव्य वापसी
एस.एस. राजामौली की सिनेमेटिक एपिक ‘बाहुबली‘ जब रिलीज हुई थी, तो दर्शकों को ये भी आईडिया नहीं था कि इससे उम्मीद क्या रखनी है. ये कहना गलत नहीं होगा कि उस वक्त ये फिल्म पहली बार देखने वाले जैसे कई लोगों को यकीन नहीं हुआ था कि ये भारत में बनी फिल्म है. इस फिल्म का सिनेमेटिक एक्सपीरियंस जितना शानदार था, उतने ही शानदार इसके रिकॉर्ड्स भी थे. पहले पार्ट का ट्विस्ट देखने के बाद पूरे देश की जुबान पर एक ही सवाल था- ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ और जब दूसरी फिल्म में इसका जवाब मिला तो जनता ने थिएटर्स में वो जादू देखा जिसने इंडियन सिनेमा को बदल कर रख दिया. अब ये जादू एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौट रहा है. राजामौली ने दोनों फिल्मों को एक फिल्म की शक्ल दी है और नाम दिया है- ‘बाहुबली- द एपिक’.
जब से राजामौली ने अनाउंस किया था कि वो दोनों बाहुबली फिल्मों को नई एडिट और क्वालिटी के साथ एक फिल्म में लेकर आने वाले हैं, फैन्स तभी से इसका इंतजार कर रहे थे. ‘बाहुबली- द एपिक’ का ट्रेलर देखकर लगता है कि इस इंतजार का एक-एक पल वसूल हो गया है. शिवगामी देवी के बेटों अमरेंद्र बाहुबली और भल्लाल देव के पॉलिटिकल संग्राम की कहानी तो हर सिनेमा फैन को जुबानी याद है. मगर जो चीज बदली है, वो है सिनेमेटिक एक्सपीरियंस. 10 सालों में सिनेमा का विजुअल एक्सपीरियंस बहुत बदल चुका है. राजामौली इस बदले हुए अंदाज में अपनी आजमाई हुई कहानी को पहले से भी भव्य अंदाज में दिखाने के लिए तैयार हैं.
Those Cuts mannn….attttt 🥵🥵🥵🔥🔥🔥
BAAHUBALI IS BACK 🙏🙏❤️🔥❤️🔥#Prabhas #BaahubaliTheEpic #BaahubaliTheEpicOn31stOct pic.twitter.com/U22yUMvTyh
— 𝑼𝒕𝒌𝒂𝒓𝒔𝒉 (@OfflPrabhas) October 24, 2025
‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ दो अलग-अलग फिल्में थीं. जब दोनों को जोड़कर एक फिल्म बनी है, तो क्या रनटाइम भी डबल हुआ है? बिल्कुल नहीं. मेकर्स ऑफिशियली शेयर कर चुके हैं कि ‘बाहुबली- द एपिक’ का रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट है. यानी ‘पुष्पा 2’ से थोड़ा सा ज्यादा. दोनों ‘बाहुबली’ फिल्में वैसे तो हर भारतीय सिनेम दर्शक के दिल के बहुत करीब हैं. मगर उस समय कुछ लोगों को दोनों फिल्मों में गाने ज्यादा और कुछ गाने गैर-जरूरी लगे थे. मगर नई एडिट के साथ रनटाइम कम होने का मतलब है कि ये दिक्कत भी राजामौली ने दूर की है. राजामौली की ये फिल्म 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. यानी ट्रेलर के करीब 7 दिन बाद. इस रिलीज की खासियत ये है कि राजामौली के ग्रैंड सिनेमेटिक भौकाल को इस बार कई फॉर्मेट में बड़े पर्दे पर देख पाएंगे. IMAX, D-BOX, 4DX जैसे शानदार फॉर्मेट में ये फिल्म अवेलेबल होगी.
‘बाहुबली’ एक जानदार कहानी होने के साथ-साथ, एक शानदार सिनेमेटिक एक्सपीरियंस भी थी. विजुअल्स के मामले में ये आज की कई फिल्मों से भी दमदार नजर आती है. ऊपर से नए तरीके से एडिट होने और कुछ डिलीटेड सीन्स के जुड़ने के बाद ये कहानी कैसी बनी है ये देखने की जिज्ञासा भी लोगों में खूब होगी.
