Women World Cup Final: कल भारत बनाम साउथ अफ्रीका का फाइनल मुकाबला, जानें पूरी डिटेल
महिला वर्ल्ड कप 2025 अपने आखिरी और सबसे बड़े मुकाबले पर पहुंच गया है. इस बार फाइनल में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेल दिखाया है और अब पूरी दुनिया की निगाहें इस मैच पर टिकी हैं. खास बात यह है कि इस बार महिला वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं. आईए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं फाइनल मैच.
महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच कल 2 नवंबर 2025 (रविवार) को खेला जाएगा. यह मुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होगा, जो भारत के सबसे शानदार क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है. मैच की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार) होगी. यह समय दर्शकों के लिए भी बिल्कुल सही है ताकि देशभर में क्रिकेट प्रेमी बिना किसी परेशानी के इस मैच का मज़ा ले सकें. मुंबई में इस समय हल्की ठंड के साथ साफ आसमान की उम्मीद है, जो खिलाड़ियों और फैंस दोनों के लिए अच्छा माहौल बनाएगा.
रोमांचक मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं, तो इसकी व्यवस्था भी पूरी है. टीवी पर इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, जो दर्शक मोबाइल या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, वे Jio Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.
