‘क्रिकेट सबका खेल…’, ट्रॉफी के साथ सो रहीं कप्तान हरमनप्रीत ने दिया बड़ा संदेश
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की. इसमें वो वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सोती नजर आ रही हैं. लेकिन उन्होंने जो जर्सी पहन रखी है. उसमें लिखी लाइन एक बड़ा संदेश दे रही है. उसमें लिखा है,’क्रिकेट एवरीवन्स गेम…’ क्रिकेट के बाद लिखा जेंटल्समैन काटा हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, हमेशा से क्रिकेट को जेंटल्समैन गेम कहा जाता है. ऐसा कहकर महिला खिलाड़ियों की उपेक्षा होती रही है. लेकिन हरमन ने इस जर्सी के जरिए एक बड़ा संदेश दिया है. फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 52 रनों से मैच हार गई. पहली बार भारत ने ये खिताब अपने नाम किया.
