दिल्ली में धमाका..अब तक 9 मौतें, DNA मैच करवाने के लिए पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर की मां हिरासत में
दिल्ली धमाके में मरने वालों की संख्या अब तक 9 हो गई है। 2 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 घायल हैं। दो शवों की पहचान हो गई है। बाकी 7 की पहचान DNA टेस्ट से की जाएगी। बीते कल सोमवार शाम 6.52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती कार में जोरदार धमाका हुआ। सफेद रंग की जिस i20 कार में धमाका हुआ, उसका एक CCTV फुटेज मंगलवार को सामने आया। मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से निकल रही कार में काले रंग का मास्क पहने एक शख्स बैठा दिखाई दिया। उसका नाम डॉ. मो. उमर नबी बताया जा रहा है। ये पुलवामा का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर उमर ने विस्फोटकों के साथ साथ खुद को उड़ा लिया। इसकी DNA जांच के लिए कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसकी मां और दो भाई को हिरासत में लिया था। सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन मेट्रो स्टेशन के 2 गेट बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही लाल किले को भी 13 नवंबर तक लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
दुःखद खबर 😭
दिल्ली बम धमाके में 9 लोगों के मरने की खबर आ रही है। जिन लोगों ने अपनों को खो दिया उन्हें ताक़त मिले।जो लोग प्रभावित हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द स्वास्थ्य सहायता मिले। @manzar_yar#लालकिला
आतंक के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट खड़ा है। @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/d4SjL5Jjcz— Socialist Chaudhry (6K) (@SocialistChaud1) November 10, 2025
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक डॉ. उमर पार्किंग में खड़ी i-20 कार में लगभग ढाई से तीन घंटे तक बैठा रहा। वह एक पल के लिए भी कार से बाहर नहीं निकला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डॉ. उमर या तो किसी का इंतजार कर रहा था या फिर पार्किंग में किसी निर्देश का इंतजार में था। उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा था। दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास हुए विस्फोट को लेकर UAPA के तहत FIR दर्ज की है। सुरक्षा एजेंसियों ने आत्मघाती हमले के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। मौके से आरडीएक्स के सबूत नहीं मिले हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों के शरीर पर छर्रे या स्प्लिंटर की चोटें नहीं हैं, जो आमतौर पर बम धमाके में मिलती हैं। वहीं, शवों की जांच करने वाले एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि आमतौर पर आईईडी विस्फोट में मृतकों के शरीर काले पड़ जाते हैं, लेकिन इस धमाके में ऐसा नहीं दिखा है।
