तमिलनाडु के अरियालूर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, कई सिलेंडरों में धमाके

तमिलनाडु के अरियालूर जिले में एक और बड़ा विस्फोट हो गया। यहां वरनवासी इलाके में एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक तेज मोड़ पर पलट गया और कुछ ही पलों में भयंकर विस्फोट हो गया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दो किलोमीटर तक का इलाका दहशत से कांप उठा। जानकारी के मुताबिक, ट्रक तिरुचि से अरियालूर की ओर जा रहा था। रास्ते में वरनवासी के पास एक तीखे मोड़ पर ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। ट्रक सड़क किनारे की नाली में पलट गया, जिससे भीतर रखे गैस सिलेंडर टकराकर फटने लगेएक के बाद एक सिलेंडर में धमाके हुए और पूरा ट्रक आग की लपटों में घिर गया। मौके पर मौजूद लोग भयभीत होकर भागने लगे, जबकि कुछ लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

ट्रक चालक कनगराज ने वक्त रहते ट्रक से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अरियालूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उसे जलने और चोट लगने से गहरी चोटें आई हैं, लेकिन हालत स्थिर है।

घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि घरों की खिड़कियां हिलने लगीं और लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ देर के लिए पूरा इलाका धुएं से ढक गया। लोगों ने बताया कि लगातार सिलेंडरों के फटने की आवाज़ सुनाई दे रही थी। डर के माहौल में लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को लेकर सुरक्षित जगहों की ओर भागे।

सूचना मिलते ही अरियालूर फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद आग को नियंत्रित किया गया। हालांकि, ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि अगर आग थोड़ी देर और फैलती, तो आसपास की बस्तियों तक पहुंच सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था।

हादसे के बाद अरियालूर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को थंजावुर, तिरुचि और अन्य मार्गों से डायवर्ट कर दिया गया है। अरियालूर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *