हरियाणा: रोहतक में कार के अंदर मिला एक करोड़ रुपए कैश, सिक्योरिटी जांच के दौरान जब्ती

हरियाणा: रोहतक पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैंमामला शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र का है, जहां जलेबी चौक पुल के नीचे थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सैनी की अगुवाई में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान झज्जर की ओर से आ रही एक कार को रोका गया। गाड़ी में 4 युवक सवार थेजांच के दौरान पीछे बैठे 2 युवकों के बैग से 500, 200 और 100 रुपये के नोटों के बंडल मिले, जिनकी कुल राशि 1 करोड़ रुपये पाई गई।

पुलिस ने मौके पर नकदी जब्त कर अदालत के आदेशानुसार रकम को रोहतक ट्रेजरी में जमा करवा दिया है। साथ ही, मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी भेज दी गई है ताकि धन के स्रोत की जांच की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली में हाल ही में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने कई स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच तेज कर दी है, साथ ही होटलों, धर्मशालाओं और सरायों में ठहरे लोगों की भी गहन जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *