जन्म लेते ही बुढ़ापा झेलने लगी ये मासूम बच्ची, जानिए चौंकाने वाली ये कहानी
आपने कभी किसी ऐसे बच्चे के बारे में सुना है, जो पैदा होते ही बूढ़ा दिखने लगे ? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन ब्रिटेन से आई एक सच्ची कहानी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। ये कहानी है यॉर्कशायर की रहने वाली जारा हार्टशोर्न की, जो बचपन से ही दूसरों के लिए हैरानी का कारण बन गई थीं। जारा की उम्र तो कम थी, लेकिन चेहरा ऐसा लगता था जैसे किसी बुजुर्ग महिला का हो। उनके चेहरे पर झुर्रियां थीं। त्वचा लटकी हुई थी और उनकी मुस्कान के पीछे छिपा दर्द किसी को दिखता नहीं था। जारा का बचपन बिल्कुल आसान नहीं था। स्कूल में बच्चे उन्हें देखकर चिढ़ाते थे। कोई उन्हें दादी कहता तो कोई नानी बोलकर हंस पड़ता। बाहर निकलने पर लोग घूरते रहते और उनकी मां को देखकर पूछते, “क्या ये आपकी बड़ी बहन हैं?” ऐसी बातें सुनकर जारा के मन पर गहरी चोट लगती थी। वो आईने में खुद को देखतीं और सोचतीं, “मैं ऐसी क्यों हूं?” कई बार रोते-रोते खुद से सवाल करतीं कि क्या कोई उनसे कभी प्यार करेगा या शादी करेगा।
असल में जारा एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थीं, जिसका नाम है “लिपोडिस्ट्रॉफी”। यह बीमारी 10 लाख में से सिर्फ एक व्यक्ति को होती है। इसमें शरीर की फैट सेल्स नॉर्मल तरीके से काम नहीं करतीं, जिसकी वजह से इंसान का चेहरा और शरीर अपनी असल उम्र से कई गुना ज्यादा बूढ़ा दिखने लगता है। जारा की मां ट्रेसी को भी यही बीमारी थी, लेकिन उनमें लक्षण हल्के थे। डॉक्टरों ने जब जारा का जन्म हुआ, तब कहा था कि बच्ची बिल्कुल ठीक है। लेकिन चार साल की उम्र में ही उनकी स्किन लटकने लगी। आठ की उम्र में वे किसी 60 साल की महिला जैसी दिखने लगी थीं। इतना ही नहीं इस बीमारी ने उनके शरीर के अंदरूनी अंगों को भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया था। 14 साल की उम्र में उनकी किडनी कमजोर होने लगी थी, जिससे डॉक्टर भी चिंतित हो गए।
लेकिन कहते हैं न, कभी-कभी जिंदगी खुद चमत्कार कर देती है। जब जारा की कहानी मीडिया में पहुंची, तो कई डॉक्टरों ने मदद की पेशकश की। 16 साल की उम्र में जारा की फेसलिफ्ट सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने उनके चेहरे और शरीर से करीब 3 किलो अतिरिक्त त्वचा निकाल दी। जब सर्जरी पूरी हुई और उनके चेहरे से पट्टी हटाई गई तो उनकी मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। वो पल उनके लिए किसी नई जिंदगी की शुरुआत जैसा था। अब जारा बिल्कुल एक नॉर्मल किशोरी जैसी दिखने लगी थीं।
