शख्स ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी रोटी, कीमत- 8,16,229 रु!

दुनिया में रिकॉर्ड बनाने की होड़ तेज हो चुकी है. लोग अजीबोगरीब काम कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करते हैं. कोई सालों तक नाखून नहीं काटता तो कोई सालों तक नहाता नहीं है. लेकिन कभी-कभी रिकॉर्ड बनाने की कोशिशें फेल हो जाती हैं. हमें तो ऐसा लगता है कि सिर्फ कोशिश नाकामयाब हुई है. लेकिन असल में इसमें लाखों रुपये भी उड़ जाते हैं. केन्या में युगांडा मूल के कंटेंट क्रिएटर रेमंड काहुमा ने हाल ही में ऐसा ही अनुभव किया. उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी चपाती (रोटी) बनाने की कोशिश की, जो 200 किलो वजनी होनी थी. उनका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सपना था, लेकिन उनका सपना सपना ही रह गया. उन्होंने इतनी बड़ी रोटी बनाने की सारी तैयारी कर ली. तवे से लेकर चूल्हा भी बन गया. आटा भी गूंद लिया. लेकिन लास्ट मोमेंट पर ऐसा कुछ हो गया कि उनका रिकॉर्ड बन नहीं पाया.

वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली रोटी बनाने के लिए टीम ने कई दिनों की तैयारी की थी. इस पूरी कोशिश पर 1,190,937 केन्याई शिलिंग (करीब 8,16,229 रुपये) खर्च हो गए, लेकिन रिकॉर्ड नहीं बन पाया. यूट्यूब पर डॉक्यूमेंटेड वीडियो के जरिए ये कोशिश वायरल हो गई, जहां लाखों लोग इसे देखकर हंस रहे हैं और काहुमा की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. रेमंड काहुमा कोई नया नाम नहीं है. वे पहले ही दो गिनीज रिकॉर्ड बना चुके हैं. 2022 में उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा एग रोल बनाया था. ये 204.6 किलो का था. इसके बाद 2023 में तीन चपातियां बनाने का सबसे तेज रिकॉर्ड (3 मिनट 10 सेकंड) बनाया था. अब चपाती रिकॉर्ड के लिए उन्होंने केन्या के नैरोबी में टीम इकट्ठा की थी. वर्तमान रिकॉर्ड भारत के एक शेफ का है जिन्होंने 145 किलो की चपाती बनाई थी.

इस रोटी के लिए उन्होंने विशाल तवा बनवाया था. तवा 2 मीटर व्यास का था. इसे स्टेनलेस स्टील से बनाया गया था. आटा गूंथने के लिए आटा, पानी, तेल का इस्तेमाल किया गया था. चपाती को फ्लिप करने के लिए 20 पतली लकड़ी की प्लेटें बनाई गई थी ताकि तेल डाल सकें और रोटी तवे से ना चिपके. फिर एक बड़ा मेटल फ्रेम बनाया गया था, जिसमें बूचर स्केल लटकाकर वजन चेक किया जाता. चार कोयले की बोरी जलाई गई, जिससे तवा गर्म हो सके. टीम ने आटा भी तवे पर फैला दिया. सब कुछ ठीक था. लेकिन जब रोटी को पलटने की कोशिश की गई तो ये नाकाम हो गई. रोटी टूटने लगी लेकिन पलट नहीं पाई. इस तरह वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बन पाया. वीडियो को 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस कोशिश की तारीफ कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *