रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…. ओडिशा से दो ऑनलाइन ठग गिरफ्तार, 15 राज्यों में दर्ज थे मामले

साइबर अपराध पर कड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर रेंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। फेसबुक विज्ञापन और शेयर ट्रेडिंग के झांसे देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच में पता चला है कि इनके खिलाफ देश के 15 राज्यों के 38 साइबर थानों और पुलिस स्टेशनों में शिकायतें और FIR दर्ज हैं। रायपुर रेंज पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत की गई है। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने साइबर अपराधों में तकनीकी सबूतों का विश्लेषण कर मुख्य आरोपियों तक पहुंचने और ठगी की रकम को होल्ड करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के बाद साइबर थाना रायपुर की टीम ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और ओडिशा में दबिश दी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय हो (37 वर्ष) और चिन्मय राउत (30 वर्ष) के रूप में हुई हैपुलिस के अनुसार आरोपी अजय हो सोशल मीडिया पर स्कॉर्पियो वाहन की बिक्री के फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को अपने जाल में फँसाता थाखुद को सेना का जवान बताकर वह वाहन कम दाम में बेचने का दावा करता थाइसी तरीके से उसने रायपुर के भोलेश्वर शोरी से 9.5 लाख रुपये की ठगी की थीइस मामले में देवभोग थाना में अपराध दर्ज था

दूसरी ओर आरोपी चिन्मय राउत निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों से संपर्क करता था। वह Ask Investment Manager Limited नाम की पहचान दिखाकर शेयर मार्केट में बड़ा रिटर्न दिलाने का झांसा देता था। इसी तरीके से उसने रायपुर निवासी विरल पटेल से करीब 40 लाख रुपये लेकर रकम वापस नहीं की।

दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के अलावा असम, केरल, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, बिहार, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार दोनों को रायपुर लाकर अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed