चक्रवात से श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन… अब तक 56 लोगों की मौत, भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

श्रीलंका इस समय विनाशकारी चक्रवात दितवाह के कारण भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है। कई जगह भूस्खलन से भी आफत हैअब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है और 21 लोग लापता बताए गए हैं। खराब मौसम के मद्देनजर शुक्रवार को सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद कर दिए गएइधर, कोलंबो के तट पर पहुंचे भारतीय विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रांत से राहत और बचाव कार्य में मदद मांगी गई है। इस अभियान में उसे तैनात किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवात प्रभावित श्रीलंका के लिए राहत आपूर्ति की घोषणा की और जानमाल के नुकसान पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि भारत इस मुश्किल घड़ी में श्रीलंका की मदद को तैयार है

आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, पिछले 72 घंटों में 56 मौतें दर्ज की गई हैं। खराब मौसम के चलते राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। आपातकालीन स्थिति को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि 12,313 परिवारों के 43,991 लोग प्रभावित हैं। देशभर में भूस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं।

इस बीच, मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात दितवाह देश के पूर्वी जिले त्रिंकोमाली के निकट पहुंच चुका हैइसके चलते देशभर में भारी बारिश और तेज हवाएं चलती रहेंगीकई प्रांतों में 200 मिमी से अधिक वर्षा होने का अनुमान है श्रीलंका एयरलाइंस ने बताया कि देश में आने वाली कई उड़ानों को भारत के कोच्चि और तिरुअनंतपुरम की तरफ भेज दिया गया हैश्रीलंकाई नौसेना ने बताया कि आइएनएस विक्रांतइंटरनेशनल फ्लीट रिव्यूकी तैयारियों के तहत 25-26 नवंबर को कोलंबो के तट पर रहावह 30 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगा।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि आइएनएस विक्रांत से राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए औपचारिक तौर पर आग्रह किया गया है। इस अभियान में उसकी तैनाती होगी।

बंगाल की खाड़ी में तेजी से गहराता चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह वेदर सिस्टम उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और 30 नवंबर, 2025 की सुबह तक इसके उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. चक्रवात दित्वा 28 नवंबर को शाम 5:30 बजे चेन्नई से लगभग 490 किलोमीटर दक्षिण और पुडुचेरी से 380 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित था. मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम भारतीय तट के करीब पहुंचते हुए और भी मजबूत हो सकता है. आईएमडी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश (20 सेमी से अधिक) होने की संभावना है. उधर, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी 30 नवंबर को बेहद भारी बारिश दर्ज की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *