महाराष्ट्र : 246 काउंसिल और 42 नगर पंचायतों के लिए हो रही वोटिंग, पहले चरण में महायुति बनाम एमवीए

महाराष्ट्र में आज मंगलवार को लोकल बॉडी इलेक्शन का पहला फेज़ है, जिसमें 264 म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायतों में वोटिंग हो रही है. मुख्य मुकाबला रूलिंग बीजेपी की लीडरशिप वाली महायुति अलायंस और अपोज़िशन महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच है. हालांकि, कई जगहों पर सहयोगी पार्टियों के बीच फ्रेंडली मुकाबला देखने को मिलेगा. वोटिंग सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी, और काउंटिंग कल होगी. चुनाव में कुल 6,042 सीटें और 264 काउंसिल प्रेसिडेंट पोस्ट दांव पर हैं. इसके अलावा, साइक्लोन दितवाह कमज़ोर होकर एक गहरे डिप्रेशन में बदल गया है और अब यह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तट और दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *